सोते हुए को तो उठाया जा सकता है मगर कोई जानबूझकर सोने का अभिनय करे तो उसे उठाना कठिन है। पत्थर भी अपनी जगह बदलता रहता है। वह प्रकृति की शक्ति से संचालित होता है। कभी भूकंप उसकी जगह बदलती है, कभी हवा तो कभी पानी। अचल कुछ भी नहीं है, सब चलायमान है। इसलिए मुझे लगता है कि जड़-चेतन जितने भी पदार्थ हैं, उनमें किसी न किसी रूप में गति रहती है। उसमें होनेवाले हलचल को हम तभी पकड़ सकते हैं जब हमारे मन की हलचल शांत हो और तभी हम तटस्थ रहकर चीजों को गहरी नजर से देख सकते हैं। कभी-कभी सोचता हूँ पतंग किसकी बदौलत उड़ता है
- जिस डोर से बंधा है उसकी वजह से
- जिसके हाथ में डोर है उसकी वजह से
- हवा के प्रवाह से
- पतंग के कागज और तिल्ली की गुणवत्ता की वजह से
- उस पर सही ढ़ंग से कन्नी बॉंधने की वजह से
- अन्य कोई अदृश्य कारण
यह भी संभव है कि इन सबकी मौजूदगी के बाद भी पतंग न उड़े।
और यह भी संभव है कि इनके अभाव में भी पतंग अचानक उड़ने लगे।
मुझे जिंदगी भी ऐसी लगती है पर मैं इसे कटी पतंग नहीं कहना चाहता क्योंकि कटी पतंग की दिशा भी तय है। दिशाहीनता भ्रम है, लक्ष्य तो सुनिश्चित है और हर जीव उसी की तरफ अग्रसर हो रहा है।
जिन्दगी हमेशा मौत की तरफ ही बढ़ती है। बस हम इसतक जाने वाले रास्ते को फूलो से सजाकर खुश होना चाहते हैं।
मैं क्षमा चाहूँगा ऐसे विचार कभी-कभी ही आते हैं, मुझे पलायनवादी,भाग्यवादी या कोई वादी, बर्बादी आदि न समझा जाए। हर आदमी के भीतर कुछ न कुछ चल रहा होता है, जिसमें से कुछ राग से नीर्मित होता है, कुछ वैराग से। आदमी उसी को हासिल करना चाहता है, उसी को काबू करना चाहता है। यह अलग बात है कि आदमी खुद उसके काबू में हो जाता है।
खैर, अब आप यहॉं इस चक्र के बिंदू पर ध्यान केंद्रित कीजिए और सम्मोहन को झेलिए:)
(बताइए कौन घूम रहा है)
वैधानिक चेतावनी:)
कोई शीर्षक बदलने की चेष्टा न करे- गौर से पढ़ा तो घूम जाओगे:)
ऐसा साल में एक बार ही होता है कि तारीख लिखते हुए आनंद-सा आता है-
09/09/09
इस नौ की तिकड़ी को देखना भी एक सकून है।
और पोस्ट भेजने का वक्त भी अच्छा लग रहा है-
12:12
चलिए ये भी बताते जाइए कि ऐसी तिकड़ी किस साल से बनाने की छूट नहीं रहेगी ?
और ऐसा अवसर सदी में कितनी बार मिल सकता है ?
सवाल बचकाना है ना, कोई बात नहीं जवाब मत दीजिए :)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
15 comments:
दिलचस्प पोस्ट...लेकिन लिखा सही है आपने...
नीरज
बहुत अच्छा लिखा है आपने, पढ़ कर मज़ा आ गया .
हिन्दीकुंज
आप रेगुलर पोस्ट लिख रहे है.. ये वाकई हो रहा है या दृष्टि भ्रम है
रोचक आलेख....तस्वीर पर ध्यान केन्द्रित करने से दीमाग ही घुमने लगा हा हा हा हा ९-९-९- की तारीख भी अपने आप में एक इतिहास हुई...
regards
जिन्दगी हमेशा मौत की तरफ ही बढ़ती है। बस हम इसतक जाने वाले रास्ते को फूलो से सजाकर खुश होना चाहते हैं।
बिलकुल सही कहा आपने......
आपका यह चिंतन मन को छू गया...बड़ा ही अपना सा लगा.....शायद यह कभी न कभी सबके मन का हिस्सा होता है..नहीं?
aap kis baat ko jyada mahatva dena chaah rahe the , nahin samajh paai . fir bhi aaj 999 kejikra par ye teesari post padi hai .
एक अच्छी पोस्ट। वैसे हम उस बिन्दु को काफी देर तक देखते रहे पर हुआ कुछ नही। लगता है हम सही से ध्यान नही लगा पाए।
९ और ९ और ९ वाह गजब का संयोग है जी.
रामराम.
ध्यान लगाते लगाते तो सिर घूमने लगा है!!!!!
दिमाग घूमने लगा,
घूम रहा है,
घूमता ही जा रहा है,
बन्द करने की पोस्ट कब छपेगी ?
दिलचस्प आलेख...लेकिन अंत में घूम गये.
कई बार ऐसा लगता है,खासकर श्मशान से लौटते समय तो कुछ ज्यादा ही।उसे श्मशान वैराग्य कह लिजिये या स्वाभाविक भय सब एक ही है।बहुत सही कहा आपने।
गहरी आधाय्त्मिक पोस्ट ठेले हो भाई.....पर हमें बहुत भायी है .....आदमी के पैर में भी चक्कर है इन दिनों.....
आपका फलसफा तो ठीक है लेकिन ध्यान चक्र पसन्द आया ।
जिन्दगी हमेशा मौत की तरफ ही बढ़ती है। बस हम इसतक जाने वाले रास्ते को फूलो से सजाकर खुश होना चाहते हैं।
hj bura kya hai achca hee hai ki kushi ke pal hasil karen warna chintaon ka to koee ant nahee.
Post a Comment