Related Posts with Thumbnails

Saturday, 27 March 2010

कलर्ड बनाम ब्‍लैक एण्‍ड वाइट

'थोड़ा और सटकर खड़े हो जाइए!'
'थोड़ा और.......'
कैमरे का फ्लैश अब तक शांत था।
'भाई साब् बस थोड़ा-सा और। अपना सि‍र भाभी जी की तरफ झुकाइए, भाभी जी आप भी।'
अब भी फ्लैश नहीं चमका।
'अब मुस्‍कुराइए, एक इंच और, हॉ.......'
पर अब भी फ्लैश नहीं चमका।
मैं खीज गया, कहा-
'ये फोटो कि‍सी ऑफि‍स में देना है भाई, तुम तो फोटो इतना रोमांटि‍क बना रहे हो जैसे बेडरूम में लगाना हो!'

कैमरामैन के दॉंत चमके , पर फ्लैश अब भी नहीं चमका। मेरे सामने स्‍टैंड पर दो-तीन लैंप जगमगा रहे थे, वह उसका फोकस ठीक करने लगा। श्रीमती ने छेड़ा- कमर पर हाथ रखा हुआ है, फोटो में ये भी आएगा क्‍या?
मैंने बनावटी गुस्‍से में कहा-

-'कैमरा आगे है, पीछे नहीं!!'

क्‍या होता है न कि‍ शादी के कुछ सालों या कुछ महि‍नों तक ऐसा खुमार छाया रहता है जैसे सारे फोटो इस पोजीशन में लि‍ए जाएँ जि‍ससे लगे कि‍ हम एक-दूसरे के लि‍ए ही बने हैं और हमारी हर अदा और हर पोज में जबरदस्‍त प्‍यार छलक रहा हो! पर अब, जब हमारा तीन साल का बेटा अपनी नानी के साथ घर में हम दोनों के आने का इंतजार कर रहा हो, तो ऐसा लगता है कि‍ चि‍पककर खड़े रहने की अच्‍छी जबरदस्‍ती है यार!
अचानक फ्लैश चमका। फोटो खिंच चुकी थी। आज श्रीमती को गर्लफ्रेंड होने का सा आभास हो रहा था पर मैं अपने ब्‍यॉय-फ्रेंडीय छवि‍ को जाहि‍र नहीं करना चाहता था। मैं चाहता था कि‍ लोग मुझे इसका पति‍ ही समझे, कुछ और नहीं।
समाज भी कि‍तने ड्रामे करवाता है पता नहीं!!

कैमरामैन ने मायूसी से मुझे टोका-
'जी आपकी ऑंखे बंद हो गई है, फोटो दुबारा लेना पड़ेगा।'

लो, फि‍र से वही घटनाक्रम दुहराया जाएगा- चि‍पको जी, फि‍र झुको जी, फि‍र मुस्‍कुराओ जी!

अंदर से तो मैं भी इसका आनंद ले रहा था मगर पत्‍नी को खुशी दि‍खा दी तो समझो मार्केट में दो-तीन घंटे और घूमना पड़ सकता है!
शादी के बाद ये पहला मौका था तब हम इस तरह फोटो खिंचवाने आए थे। फोटो तैयार होकर 15 मि‍नट में मि‍ल गई। मेरे हाथ में जब ये कलर्ड फोटो आया तो अचानक ही मेरे जेहन में एक ब्‍लैक एण्‍ड वाइट तस्‍वीर कौंध गई! उस तस्‍वीर में मेरे मम्‍मी-पापा यूँ ही सटकर खड़े हैं और यूँ ही वे (एक-दूसरे की तरफ? ) झुके हैं और हॉं.. मंद-मंद मुस्‍कुरा भी रहें है!



1975-80 के आसपास ली गई ये तस्‍वीर न जाने कि‍स स्‍टूडि‍यो से ली गई होगी, कभी पूछूँगा। ये भी पूछूँगा कि‍ वे कि‍स तरह तैयार होकर स्‍टूडि‍यो तक गए होंगे। इति‍हास इस तरह सजीव हो जाता है मानो कल-परसो की ही बात हो! सभी लोगों के पास यादों की ऐसी सौगाद तस्‍वीरों में जरूर मौजूद होती है। आप लोगों के पास भी ऐसी कोई तस्‍वीर जरूर मि‍ल जाएगी। अगर आपको अपना एलबम नि‍काले करीब साल भर हो गया है तो छुट्टी के दि‍न सब मि‍लकर एलबम नि‍कालकर जरूर देखें।
ब्‍लैक एण्‍ड वाइट फोटो में इस तरह कलर भरकर आप भी खुश हो जाऍगें, मेरा वादा है ये!



(ये तस्‍वीर मेरे छोटे भाई वि‍जय के पास एलबम में थी, जो दूसरे शहर में रहता है। मैंने उससे कहा कि‍ ये तस्‍वीर स्‍कैन करवा के भि‍जवा दो। वैसे तो वह मेरा कोई काम दो-चार दि‍न लेकर आराम से करता है मगर इस काम के लि‍ए वह उसी शाम बाजार गया। उसे अमि‍ताभ की 'बागवॉं' फि‍ल्‍म बहुत पसंद जो है !!)

14 comments:

ghughutibasuti said...

हमारी एलबमों में तो ऐसी ही फोटो भरी पड़ी हैं। उसी जमाने के लोग जो हैं।
घुघूती बासूती

डॉ .अनुराग said...

मूंछे झकास है ......कोने से टंच . मुड़ी हुई..

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

श्वेत श्याम चित्र तो होते ही है गज़ब के .

prabhatgopal said...

photo to achi hai...


aapne apna template badal dala...

PD said...

ओह.. तीन महीने बाद आते हैं और क्या बढ़िया लिख जाते हैं..

वैसे मुझे भी अपने पापा-मम्मी से एक तस्वीर के बारे में पूछना है.. क्या कहा, कौन सी तस्वीर? अरे भाई, मेरा यहाँ "दो बजिया बैराग्य" पढ़िए.. इसी में वह तस्वीर भी है..

विनीत कुमार said...

मुझे याद मां और पापा की इस तरह की कई तस्वीरें हैं जिसकी खास बात है कि मांग का सिंदूर लाल है। मैंने एक बार पूछा कि-मां इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में सिंदूर लाल कैसे कर देता है। वो बोली-अलग से,सुहागन का फोटू बिना सेंदूर लगाए कैसे दे दे? तकनीक में भी एथिक्स,अबके स्टूडियो के लोग क्या ऐसे कभी सोचा करते हैं?

Udan Tashtari said...

ऐसी तस्वीरें भरी पड़ी हैं..जब देखो तो यादों की वादी में सैर करवाने निकल पड़ती हैं.

Smart Indian said...

गज़ब का चित्र लगाया है भाई, बधाई!

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

आप पिताजी से लगभग हूबहू मिलते हैं.. बस मूंछों की कमी है.. लेकिन आप रह कहां जाते हैं.

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जी, मेरे पास भी कई चित्र है मेरे जमाने के, लेकिन वो चित्र बहुत सुंदर लगते है पुरानी फ़िल्मो की तरह से....
धन्यवाद

कुश said...

मैंने ऐसी तस्वीर स्कैन करके रख ली है.. अक्सर जब कोई परिवार का मिलता है तो दिखाता हूँ.. कभी कभी मम्मी पापा की तस्वीर को देखता रहता हूँ.. बागबाँ अपनी भी तो फेवरेट है.. :)

Gyan Dutt Pandey said...

आपने यह न बताया होता कि मां पिताजी की तस्वीर है तो हम किसी फिल्म का दृष्य समझ बैठते।
बहुत हैंण्डसम लोग!

सुशील छौक्कर said...

गजब की पोस्ट। एक ताजा अहसास। सच श्याम श्वेत फोटो बहुत ही सुन्दर होते है। इतनी देरी से मत लिखा कीजिए सर।

अनूप शुक्ल said...

बहुत सुन्दर फोटो है। बहुत प्यारा संस्मरण! अपनी भी के फोटो मूछों वाली खिचवाओ!