Related Posts with Thumbnails

Monday 19 January 2009

घि‍से हुए जूतों की दास्‍तान !!

(I)
मेरी चमड़ी पर कई झुर्रियाँ पड़ गई हैं, कमर भी झुक गई है। मेरे फीते की धज्‍जि‍यॉं भी उड़ गई हैं। मेरी आत्‍मा (सॉल) लगभग घिस चुकी है, उसके परखच्‍चे बस उड़ने ही वाले हैं। अपनी उम्र से ज्‍यादा मैं जी चुका हूँ। सन् 2004 की होली में मैंने मालि‍क के पैरों को आसरा दि‍या था, 2009 की होली अब आनेवाली है, पर मेरा मालि‍क आज भी मेरी अटकी हुई सॉस को रोकने की बेतरह कोशि‍श कर रहा है।
मुझे आज भी याद है, जब मेरा मालि‍क दूल्‍हा बना था, शादी के मंडप से दो कुड़ि‍यॉं मुझे छि‍पा ले गई थीं। और उस दि‍न का तो क्‍या कहना, जब मेरे मालि‍क को लड़का हुआ था, चाहता तो था कि‍ पालने तक जाऊँ, लेकि‍न हम लोगों की तकदीर ही कुछ ऐसी है, शुद्ध और स्‍वच्‍छ स्‍थानों से हमें दूर ही रहना पड़ता है, चाहे मंदि‍र हो या अस्‍पताल।
वैसे तो मेरे पूर्वजों का इति‍हास अत्‍यंत गौरवशाली रहा है। महाराज भरत ने श्रीराम के खड़ाऊ को पूज्‍य बनाकर मेरे पूर्वजों को जि‍तनी इज्‍जत बख्‍शी, ऐसा उदाहरण वि‍श्‍व में कहीं नहीं मि‍लता।
एक बार मेरे मालि‍क सड़क से गुजर रहे थे, मैंने देखा कुछ लोग मेरे सहोदरों को हाथों में लेकर दूसरे आदमी को पीट रहे थे। मुझे ऐसे लोगों से चीढ़ है जो चीजों का गलत इस्‍तमाल करते हैं। जूते की शोभा पैरों में ही है, कहीं और नहीं। कई बार तो मेरी माला बनाकर मुझे भी गधे नामक जंतु की सैर करा दी जाती है। कहीं कि‍सी मंच पर कुछ भी गड़बड़ हो, मेरे सहोदरों को ही उठा-उठाकर फेंका जाता है। अभी बीते महि‍ने की बात है, मेरे वि‍देशी मि‍त्र को कि‍सी ने बुश पर दे मारा।

गर्मी, सर्दी, बरसात - न जाने क्‍या-क्‍या झेले हैं मैंने। नदी, पर्वत, आकाश - न जाने क्‍या-क्‍या नापे हैं मैंने। मुझे नौकरी पर रखनेवाला मेरा मालि‍क बेचारा खुद पक्‍की नौकरी की जुगत में रहा। समय के अभाव के बावजूद उसने बराबर मेरा ख्‍याल रखा, सुबह बड़े चाव से मेरे चेहरे को चमकाता और रात को गहरी थकान के बावजूद मुझे इधर-उधर फेंकने की भूल नहीं करता। सोचा था मालि‍क को पक्‍की नौकरी मि‍लते ही मुझे रि‍टायरमेंट मि‍ल जाएगी, पर मालि‍क पर जि‍म्‍मेदारी दि‍नोंदि‍न बढती गई और मुझे ओवरटाइम तक करना पड़ा।

मजे की बात बताऊँ, मालि‍क मेरे बि‍ना रह नहीं सकते, कहीं आ-जा नहीं सकते, ट्रेन के सफर में मैं उनसे बि‍छुड़कर कि‍सी और के पैरों की शोभा न बढ़ाऊँ, इसलि‍ए अपने पास थैले में डालकर सोते हैं। मेरी चिंता में इन्‍होंने मंदि‍र जाना तक छोड़ दि‍या है, अगर जाते भी हैं तो बाहर से खड़े-खड़े ही नमन कर लेते हैं
कभी-कभी सोचता हूँ दुनि‍या में जि‍तने भी प्रेमी हुए हैं, अक्‍सर रोमि‍यो-जूलि‍यट, शीरी-फरहाद, लैला-मजनू, चंदा और चकोर की कस्‍में खाते देखे गए हैं, लेकि‍न क्‍या कि‍सी ने हमारी जोड़ि‍यों की कसम खाई है ??

(II)
लोग मेरे मालि‍क को कहते हैं यार तेरा जूता तो काफी चल गया!! मैं पूछता हूँ ये तारीफ है या ताना !! एक आदमी ने पक्‍की नौकरी के इंतजार में छ: साल मेरे साथ गुजार दि‍ए जबकि‍ ऐसे भी लोग हैं जो साल-छ:महि‍ने में जूते बदल लेते हैं।

नए जूते खरीदना कोई मुश्‍कि‍ल नहीं है, पर मेरे मालि‍क को आज की रवायतों का ठीक-ठीक अंदाजा नहीं है, वर्ना वे इस भरोसे या भ्रम में न जीते कि‍ पक्‍की नौकरी मि‍लते ही नए जूते ले लूँगा। अलादीन के चि‍राग और मुझमें कुछ तो फर्क होता है न!!

जि‍स तरह पलकें आखों पर बोझ नहीं होती, उसी तरह मेरे मालि‍क ने भी मुझे कभी बोझ नहीं माना, बल्‍कि‍ हमेशा अपने पथ का साथी माना है, मेरी जर्जर काया के बावजूद उनका मोह मुझसे नहीं छुटा है। बस एक ही गुजारि‍श है इनके वि‍भाग के वरि‍ष्‍ठ प्रोफेसरों से, मुझे अपने मालि‍क से नि‍जात दि‍लाने का कुछ जतन करो। पक्‍की नौकरी देकर इसकी एड़ि‍यों को भी नए जूते का सुख भोगने दो। घि‍से हुए जूते को पॉलि‍श से कब तक छि‍पाता रहेगा मेरा मालि‍क !! छ: साल कम नहीं होते हैं..... आदमी घि‍स जाता है, मैं तो अदद एक जूता हूँ।

40 comments:

निर्मला कपिला said...

bahut badiyaa abhivyakti hai

seema gupta said...

जि‍स तरह पलकें आखों पर बोझ नहीं होती, उसी तरह मेरे मालि‍क ने भी मुझे कभी बोझ नहीं माना, बल्‍कि‍ हमेशा अपने पथ का साथी माना है, मेरी जर्जर काया के बावजूद उनका मोह मुझसे नहीं छुटा है।
"जुता हमारी जिन्दगी के कितना अहम हिस्सा और जरूरत है की इसके बिना हम एक कदम भी नही चल सकते..... जुते की आत्मकथा सच मे शानदार रही.... लकिन अंत ने थोड़ा विचलित किया जहाँ जुता भी मुक्ति मांग रहा है.....यहाँ एहसास होता है की शायद हर चीज़ की एक उम्र होती है......चाहे वो सांसे भरता प्राणी हो या फ़िर जुता....."

Regards

रंजू भाटिया said...

'दस्ताने जूता "बढ़िया रोचक लगा

Alpana Verma said...

जूते के माध्यम से कसा हुआ व्यंग्य.
बहुत अच्छे!

कुश said...

आपने तो जूतो में जान डाल दी... वैसे मैं तो मंदिर में उनकी हिफ़ाज़त के लिए टोकन भी लेता हू.. मुझे इसका इतना ख्याल जो है..

वैसे आज सुबह नेट पर आते ही सबसे पहले आपको पढ़ा है.. और पढ़ते ही मज़ा आ गया.. जबरदस्त

नीरज गोस्वामी said...

"आपके जूते की इस कथा ने आँखें भिगो दीं...उसे कहना हम उसके साथ हैं....वो अकेला नहीं है दुनिया में..."
ये कमेन्ट नीरज नाम के प्राणी का जूता ही कर रहा है...जूता एकता जिंदाबाद...हे प्राणी हम कब तुझको पहनेगे?

सुशील छौक्कर said...

दास्तन ए जूता पढकर अच्छा लगा।

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

जूता पुराण कलयुग से लेकर त्रेता तक .
धन्य है वह पैर जो छह साल तक एक जूतों का इस्तमाल करते रहे या धन्य है वह जूते.....

विवेक सिंह said...

जूता जी जिन्दाबाद !

डॉ .अनुराग said...

इन दिनों अचानक जूते टी आर पी में शीर्ष स्थान पर है.....जे बुश की कहे या .उस पत्रकार की....... वैसे इस जमाने में तीन चार जोड़ी जूते रखने वाले लोग भी है ओर फिलिपींस की इमेल्डा की तरह ३०० वाले भी

विनीत कुमार said...

सरजी, आपको क्या लगता है कि विभाग के प्रोफेसर इतनी आसानी से नौकरी दे देते हैं। आपके ये घिसे जूते अगर इसी तरह से रोते-कलपते रहे तो चंदा करके एक जोड़ी नए जूते का इंतजाम भले ही कर दें लेकिन नौकरी...आप भी जानते हो

ताऊ रामपुरिया said...

जूता कथा बहुत बढिया रही जी.

Abhishek Ojha said...

जुए की रामकहानी बढ़िया है जी. हम भी बहुत दिनों से घिस रहे हैं. सोचना पड़ेगा की तारीफ़ है या ताना !

राज भाटिय़ा said...

भाई आप का जुता पुराण पढ कर हमे कासिम के जुते वाली कहानी याद आ गई. वेसे आप की बात बहुत सही है जुता हम सब के लिये कितना महत्व पुरण है( अजी हमारे पेरो के लिये )मुझे तो लगता है यह जुता आखरी सांस तक साथ चलता है.
धन्यवाद

Anonymous said...

bahut badhiya

दिनेशराय द्विवेदी said...

जूता ही नहीं मनुष्य की हर वस्तु उस के बारे में बहुत कुछ कह सकती है।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

dhaansoo joota puraan. joote par bhi itna achchha likha ja sakta hai aaj pata chala

कार्तिकेय मिश्र (Kartikeya Mishra) said...

जूतों की पीड़ा की अच्छी अभिव्यक्ति। ओशो की पंक्तियां याद आ गयीं- कपड़ों,जूतों के साथ मैत्रीभाव रखने की। उनके परमभक्त एक मास्टर साहब थे, रोज शाम को घर लौ्टने के बाद जूतों को प्रनाम करते थे, धन्यवाद देते थे कि आपने मेरे पैरों की सुरक्षा की।

काफी दिनों बाद आपको पढ़ा। अच्छा लगा।

Gyan Dutt Pandey said...

जूता न हुआ, हमारा जीवन्त चरित्र हो गया।

Unknown said...

mast rahi ye abhivyakti......bilkul jaan daal de aapne joote men...

"अर्श" said...

वाह साहब क्या सफाई से आपने आज के समाज पे बढ़िया ब्यंग कसा है ये अंदाज भी निराला है ढेरो बधाई स्वीकारें...

अर्श

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

जूते भी हमारे पूरे शरीर को उठाये महत्त्व का काम करते हैँ और आपने ज़बरदस्त लिखा है

योगेन्द्र मौदगिल said...

अरे बिरादर आप दिखे हैं बहुत दिनों के बाद
जूतों के इस खेल में आई बस जूतों की याद

रंजना said...

Waah ! Adbhut aatmkatha... JOOTE KEE AATMKATHA !Joote me jaan daal, jeevant kar diya aapne.Lajawaab !

डा० अमर कुमार said...


बहुत बढ़िया, जी !

प्रदीप मानोरिया said...

बहुत गंभीर बहुत तीखा व्यंग सरस

Smart Indian said...

क्या खूब चली यह जूता चर्चा भी!

Tarun said...

आज तो जूते भी गंगा नहा लिये, बहुत खूब

admin said...

जूतों की दास्‍तान, रोचक और मजेदार। ईश्‍वर उसकी आत्‍मा को शान्ति दे।

मोहन वशिष्‍ठ said...

काफी रोचक है ये जूता जब से बुश पर पडा और कद बढ गया हे इसका अच्‍छा लिखा है आपने

Regard

हरकीरत ' हीर' said...

Jitendra ji, aapki jute gatha padhi kafi dardnak hai....

कई बार तो मेरी माला बनाकर मुझे भी गधे नामक जंतु की सैर करा दी जाती है। कहीं कि‍सी मंच पर कुछ भी गड़बड़ हो, मेरे सहोदरों को ही उठा-उठाकर फेंका जाता है। अभी बीते महि‍ने की बात है, मेरे वि‍देशी मि‍त्र को कि‍सी ने बुश पर दे मारा.....

Ram Dwivedi said...

क्‍या बात है। गुरू जमा दिया तुमने। सच का तड़का है यह दास्‍तान।

Anonymous said...

गणतंत्र दिवस की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

http://mohanbaghola.blogspot.com/2009/01/blog-post.html

इस लिंक पर पढें गणतंत्र दिवस पर विशेष मेरे मन की बात नामक पोस्‍ट और मेरा उत्‍साहवर्धन करें

योगेन्द्र मौदगिल said...

आपका लेखन किस कारण रुका है भगत जी...

Anonymous said...

where r u friend?

harsha said...

bahut badiya.padkar dil khush ho gaya.6 sal ki dono ki peeda thoda aur vichlit kar gayi

Anonymous said...

आपने तो सच में ही बुश पर दे मारा। इराक रत्‍न के हकदार हो गए आप। बधाई।

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

सोच रहा हूँ कि जूते हमें भी पड़ जाएँ....तो ये बन्दा भी ता-जहां.....ता-मीडिया छा जाए....ओ ब्लोगर-भाईयों....चलाओ ना प्लीज़ मुझपर दो-चार-या फिर दस-बीस जूते.....!!

ताऊ रामपुरिया said...

होली की घणी रामराम.

राहुल सि‍द्धार्थ said...

दोस्त आपने हिम्मत करके इस चौपाल मे लिख दिया........बिल्कुल सच्ची बात..बहुतों में तो हिम्मत नहीं ......