Related Posts with Thumbnails

Friday 17 October 2008

इश्‍क-वि‍श्‍क, प्‍‍यार- व्‍यार, मैं क्‍या जानूँ रे !!

कॉलेज को अधि‍कतर लोग इश्‍क फरमाने की सही जगह मानते हैं। हालॉकि‍ जो कॉलेज नहीं जा पाते, वे ऑफि‍स और पड़ोस में ही कि‍स्‍मत आजमाते हैं। इश्‍क करना कोई गुनाह नहीं है, बशर्ते उसमें बेवफाई ना हो। जब मैं कॉलेज में ‘एडमि‍ट’ हुआ तो पाया, वहॉं इस मर्ज से कई मरीज तड़प रहे थे। कुछ तो घायल अवस्‍था में यहॉ पहुँचे थे और सही दवा की तलाश कर रहे थे। कुछ को सि‍र्फ मामूली बुखार था, मगर उन्‍होंने उसे डेंगू-मलेरि‍या बताया, डॉक्‍टर को उनके खुराफात की खबर हो गई, उनकी दवा ने ऐसा रि‍ऐक्‍ट कि‍या कि उन्‍होंने तो आगे इस मर्ज के नाम से ही तौबा कर ली। इसके बावजूद कई लोग तो कई बीमारि‍यों को गले लगाए बैठे थे, और कहते थे कि‍ अब तो बीमारी के साथ जीने की आदत-सी पड़ गई है। कुछ खास मरीज ऐसे भी थे, जो कार से आकर यहॉं एडमि‍ट हुए थे, इसलि‍ए उनका तुरंत इलाज हो गया। इन्‍हें देखा-देखी कुछ गरीबों को भी अमीरों की ये बीमारी लग रही थी। इस बीमारी का खर्चा-पानी गरीबों के बस की बात नहीं थी; उन्‍हें क्‍या मालूम था कि‍ गरीब रोगी को समाज का कोढ समझकर मार दि‍या जाता है। गरीब समाज में माना जाता है कि‍ बीमार को मार दो, बीमारी अपने आप मर जाएगी।

खैर, मैं तो इस मर्ज से काफी घबराता था और मानता था कि‍ precaution is better than cure. लक्षण के आधार पर मर्ज की पहचान को डायग्‍नोसि‍स (Diagnosis ) कहा जाता है। उमर की खुमारी में जि‍न लोगों को ये रोग लग गया था, मैंने उनका डायग्‍नोसि‍स 1996 में कि‍या था, और इसकी फाइल आपके सामने (एक लाइन छोड़कर) ज्‍यों का त्‍यों रख रहा हूँ-


ऐसी है एक चीज़ जि‍सपे,
लुट जाते हैं लोग,
जि‍सकी कोई दवा नहीं,
इश्‍क है ऐसा रोग।




दर्पण देख-देख मुस्‍काना
अंधों में है राजा काना
खोने पर तो जी घबराना
पाने पर जी-भर इतराना



जुगत लगाते कटते दि‍न
व बेचैनी में कटती रात।
धीर,अधीर या हो गंभीर
बनते-बनते बनती बात।


दि‍न लगती है रात
पतझड़ लगता बहार।
छवि‍ बनाने के चक्‍कर में
देना पड़ता उपहार।



चूड़ी-कंगन की फरमाइश
सब कुछ लुटने की गुँजाइश
एक-दूजे की है अजमाइश
जीने-मरने की भी ख्‍वाइश


नेल,शूज और फेस की पॉलि‍श
कुछ बॉडी-शॉडी की भी मालि‍श
शेव, फेशि‍यल, फैशन व जीम
कार सफारी हो या क्‍वालि‍स।



ड्रेस को हरदम प्रेस कि‍या,
गीफ्ट दे-देके इम्‍प्रेस कि‍या
ऑंखों ही ऑंखों में
भावों को इक्‍सपैस कि‍या।


बात फि‍र भी नहीं बनी,
घरवालों से भी खूब ठनी,
प्रति‍योगी भी कम थे नहीं,
जेब से नि‍कली खूब मनी।


दस लोगों के बीच से छँटके
रह गए थे सबसे कटके
खामोशी का आलम होता
सह न पाये इश्‍क के झटके।


ऑखें सपनो में जो खोई
कब जागी व कब-कब सोई
लाईलाज है मान भी लो जी
इस मर्ज की दवा न कोई।




-जि‍तेन्‍द्र भगत(1996)
(सभी चि‍त्रों के लि‍ए गूगल का आभार)

28 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

wah janaab, kavita bhi achchi likhte hain

makrand said...

bahut acchi rachana
regards

रंजू भाटिया said...

सच में यह लाइलाज है इश्क .:)अच्छा लिखा है आपने

Abhishek Ojha said...

कॉलेज इश्क पुराण प्रथम अध्याय :-)

योगेन्द्र मौदगिल said...

खूबसूरत अध्याय
आपकी फोटो से प्रामाणिक भी लगता है
बधाई

डॉ .अनुराग said...

antidot की तलाश जारी है ......द्वारा इंडियन मेडिकल असोसिएशन

ताऊ रामपुरिया said...

बेमिसाल इश्कोपनिषद !

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

aap to ishq ke teacher lagte ho .

Arvind Mishra said...

बिरादर ,ये तो आप ने सड़क छाप मजनुओं को डिस्क्रायिब किया किसी प्लेटोनिक लव वाले का भी तो वर्णन करें !

भूतनाथ said...

बिरादर मेरे को क्या हुक्म है ? मैं कौन सा लगा आपको ? @ मिश्राजी आप ही जवाब देदो !

समयचक्र said...

लाईलाज है मान भी लो जी
इस मर्ज की दवा न कोई ।
bahut badhiya.

सुशील छौक्कर said...

जैसे जैसे नीचे गया तो हँसी आती गई। इशक की कोई दवा नही। और अच्छे अच्छे फोटो ने भी मन खुश कर दिया।

राज भाटिय़ा said...

भाई जो पक्त्तिया काटी है उस मै कही हमारे भगत जी की चरचा तो नही थी, आप का यह इश्क पुराण, इश्क चालीसा बहुत ही प्यारा लगा.
धन्यवाद

Gyan Dutt Pandey said...

इश्कोध्याय में तो अन्त में सीढ़ियां उतरते लग रहा है। इश्क में सीढ़ियां सिर्फ चढ़ी जाती हैं! :-)

जितेन्द़ भगत said...

भाटि‍या जी, वो एक पंक्‍ति‍ जो इसमें जोड़ी है, वह है-
कार सफारी हो या क्‍वालि‍स।
(1996 में कार का ये मॉडल नहीं आया था।)
:)

PD said...

राज भाटिय़ा said...
भाई जो पक्त्तिया काटी है उस मै कही हमारे भगत जी की चरचा तो नही थी, आप का यह इश्क पुराण, इश्क चालीसा बहुत ही प्यारा लगा.
धन्यवाद

जितेन्द़ भगत said...
भाटि‍या जी, वो एक पंक्‍ति‍ जो इसमें जोड़ी है, वह है-
कार सफारी हो या क्‍वालि‍स।
(1996 में कार का ये मॉडल नहीं आया था।)
:)

पूरी बात पढकर तो मुझे यही लगा कि यह कविता 1.2 था.. यहां 1.2 वर्सन नंबर है.. :D

seema gupta said...

चूड़ी-कंगन की फरमाइश
सब कुछ लुटने की गुँजाइश
एक-दूजे की है अजमाइश
जीने-मरने की भी ख्‍वाइश
" wah kya bata khee hai, jordar artical sach hee kha " ishq bda bedrdee hai, bedrdee ne mushkil kr dee hai ha ha ha ,enjoyed reading it ya"

regards

Anil Pusadkar said...

जितेन्द्र भैय्या मै भी थोडा कन्फ़्यूज़ हूआ था,कालेज मे तो अपन ग्यारह नंबर की बस यानि पैदल गये थे,बाद मे गाडियां बदलती रही,अपने भी बहुत सारे दोस्त बीमार थे,कुछ ्को तो आज तक इन्फ़ेकशन है।सफ़ारी आज ज़रुर है मेरे पास मगर बाकी कोई भी लक्षण नही है,शायद बचपन से ही पोलियो ड्राप टाईप की कोई दवा पी ली थी,इस्लिये आज तक अकेले ही है।कोई नयी दवा मिले तो बताना ज़रुर्।मज़ा आ गया।

Nitish Raj said...

जब मैं कॉलेज में ‘एडमि‍ट’ हुआ तो पाया, वहॉं इस मर्ज से कई मरीज तड़प रहे थे।
बहुत बढ़िया लेख और साथ ही अच्छी कविता। बहुत खूब।

तरुण गुप्ता said...

आपकी इश्किया फाइल गजब की है।

कुश said...

आहा! चित्र कथाओ का आनंद चित्र कविता में दे डाला.. बहुत खूब जीतू भाई..

L.Goswami said...

अरविन्द जी की बात पर ध्यान दीजिये ,एक दूसरा पहलु भी है उसे भी उभारिये

फ़िरदौस ख़ान said...

बहुत खूब...

अभिषेक मिश्र said...

Acchi lagi kavita aapki. Profile bhi dekha. badhai ho aap to shodh karya se mukt hue, hum abhi usi daur se gujar rahe hain.

ghughutibasuti said...

प्यार प्लैटॉनिक हो या न हो, प्यार ही रहता है । परन्तु यह फरमाइशों वाला प्यार समझ नहीं आया ।
घुघूती बासूती

Asha Joglekar said...

सही कहा अरविंद जी ने प्लेटॉनिक न बी हो तो एक बार फ्यार होगया तो और कोई तो नजर ही नही आता चाहे जितने मर्जी गिफ्ट लेकर आये ।

Asha Joglekar said...

माफ कीजीये पढिये भी और प्यार ।

रंजना said...

वाह ! लाजवाब कविता लिखी है.आनंद आ गया.