उम्मीद है, खज्जियार का विहंगम दृश्य आपको पसंद आएगा। मैं इन तस्वीरों से ज्यादा संतुष्ट नहीं हूँ क्योंकि पैराग्लाइडिंग करते हुए आधा वक्त तो मै नर्वस रहा, और कैमरा निकालने की हिम्मत नहीं हुई। इसलिए वहॉं की कुछ अन्य तस्वीरें साथ लगा कर विडियो रुपांतर कर रहा हूँ। इसके बैक-ग्राउंड में एक मधुर संगीत भी है- पंख होती तो उड़ आती मैं ......., सुनिएगा जरुर ! (विडियो = 2 मिनट/ 3 एम.बी/ size-176*144)
आकाश से पैराग्लाइडिंग का सजीव विडियो देखने के लिए
इस लिंक पर जाएं ।
6 comments:
ati sunadar
मुझे तसवीरें पसन्द आई। आभार।
shukriya chitron ke sath ye madhur geet sunane ke liye.
बहुत खूब जितेन्द्र जी ! खजियार जाने का कई बार कर्यक्रम बनाया था पर जा नहीं पाए ! इन तस्वीरोंको देखकर लग रहा है कि यहां जाना ही होगा !
आनन्द आ गया.
Post a Comment